कोतवाली पुलिस ने रेत के अवैध कारोबारी सहित कई वर्षों से फरार बदमाश पकड़े गए
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली /अवैध कारोबारियों एवं फरार बदमाशों के विरुद्ध जारी अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत चल रही कार्यवाही में कोतवाली पुलिस ने लंबे अर्से से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों सहित एक रेत के अवैध कारोबारी को गिरफ्त में लेते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है
एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर शहर कोतवाल अरुण पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम पिपरा में रेत का अवैध खनन परिवहन करने वाले आरोपी मनोज केवट को ट्रैक्टर सहित गिरफ्त में लेते हुए खान एवं खाना अधिनियम 379 414 4/21 के तहत मामला दर्ज किया वहीं 8 वर्षो से फरार वारंटी सुनील बसोर निवासी चिनगो पतेरी बरगवां गुजरेस साहू निवासी अलका डांड़ नवानगर सहित तीन अन्य स्थायी वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है ,एएसपी प्रदीप शेंडे सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मुकेश झारिया प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी पप्पू सिंह विश्वनाथ रावत पंकज सिंह आरक्षक जीतेंद्र सिंह महेश पटेल दीपक शिवहरे श्यामसुंदर वैश्य की भूमिका उल्लेखनीय रही