जिम सेंटर न खुलने से जिम संचालको,ट्रेनर व युवाओं में फूटा आक्रोश,जिम संचालको ने दिया आर्थिक तंगी का हवाला

जिम सेंटर न खुलने से जिम संचालको,ट्रेनर व युवाओं में फूटा आक्रोश,जिम संचालको ने दिया आर्थिक तंगी का हवाला


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर



गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो 9 जून 2020 नोयडा एक तरफ जहां केंद्र सरकार राज्य सरकार ने प्रदेश में अनलाक 1 में शराब के ठेके खोल दिए हैं वहीं दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 61 में जिम ट्रेनिंग सेंटर के मालिक व ट्रेनर में सरकार को शराब के ठेके खोलने व जिम सेंटर को बंद रखने की वजह से केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार को जमकर कोसा उधर प्रदर्शन करने वाले ट्रेनर का कहना है की शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है



जिलाधिकारी कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में जिम ट्रेनर सेंटर को खोलने के लिए मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते ट्रेनर व मालिक


क्या शराब जरूरी है या जिम युवाओं को स्ट्रांग बनाने के लिए जिम बेहद जरूरी है इस बात को लेकर पीड़ित जिलाधिकारी गौतम बुद्धनगर सुहास एलवाई से मिलकर जिम ट्रेनर सेंटर को खोलने की मांग रखी जिम ट्रेनर सेंटर के मालिक का कहना है कि फरवरी माह से अब तक केंद्र सरकार या राज्य सरकार उनका किराया माफ करें बिजली का बिल फाइनेंस की किस्त भी माफ करने की मांग रखी गई है



ऐसे में शासन प्रशासन को जिम को लेकर गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का पालन के तहत जिम खोलने के लिए विचार विमर्श कर जल्द जिम ट्रेनर सेंटर खोला जाना चाहिए वही उधर जिम ट्रेनर का कहना है कि बेरोजगारी के कारण वह अपना परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाएंगे उनके पास पेट्रोल तक के पैसे भी नहीं है ऐसे में सरकार शराब के ठेके शॉपिंग मॉल धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दे चुकी है लेकिन अभी फिलहाल तक जिम ट्रेनर सेंटर खोलने की अनुमति न मिलने की वजह से बेरोजगार युवा भुखमरी की कगार पर है उधर प्रदर्शन करने वालों में मौके पर  ध्रुवराज सिंह विपिन शर्मा कैलाश सिंह सत्येंद्र यादव राहुल अत्री मुकेश सुमित रावत भरत अनेजा अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे



 



जिम संचालक व जिम ट्रेनर युवाओं की तरफ महत्वपुर्ण बातो पर सरकार से अपील



  1. - 4 माह से जिम बन्द होने की वजह से प्रदर्शन,जिम खोलने की कर रहे जिम संचालक,जिम संचालको ने आर्थिक तंगी का दिया हवाला,सड़क पर उतरे जिम संचालक और स्टाफ़ सेक्टर 34 में किया जिम संचालको ने किया प्रदर्शन 9 जून 2020 शनिवार हम पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं

  2.  GYM FACULTY, प्रशिक्षक,और गौतम बुद्ध जिले भर के मालिक; हम मौजूदा आर्थिक मंदी में हमारी निर्वाह क्षमता को बनाए रखने के लिए आपके समर्थन की तलाश करते हैं क्योंकि अनलॉक 1.0 ने हमारे समुदाय की दुर्दशा को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया है।

  3. जब हम ईएमआई और अन्य वित्तीय दायित्वों जैसे स्कूल फीस, घरेलू बिल, चिकित्सा व्यय, आदि पर कर लगाते हैं, तो हमारा एकमात्र आय स्रोत अपंग हो जाता है, जबकि देश के बाकी हिस्से आर्थिक संकट से उबर रहे हैं, हमारे समुदाय को अभी तक अपना प्रकाश देखना बाकी है आशा। वर्तमान स्थिति में, जैसा कि आप जानते हैं, यहां तक ​​कि GOLDS GYM (U.S.A) जैसी दिग्गज कंपनियों ने दिवालियापन के लिए दायर किया है; हमारी भविष्यवाणी केवल कल्पना की जा सकती है।

  4. इसलिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें अपनी आजीविका फिर से शुरू करने और GYM को फिर से खोलने की      अनुमति दें। आपको महामारी से निपटने और प्रतिबंधित करने के लिए अत्यधिक  सुरक्षा और स्वच्छता उपायों का पालन करने का आश्वासन देते हैं। -अनमोल सहगल


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image