जिलाधिकारी ने कोविड 19 की सर्वे एवं सैम्पलिंग कार्य हेतु टीम गठित करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कोविड 19 की सर्वे एवं सैम्पलिंग कार्य हेतु टीम गठित करने के दिए निर्देश


व्यूरो चीफ सुबाष यादव प्रयागराज



20 जून, 2020 प्रयागराज रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में स्वास्थय विभाग के अधिकारियों एवं 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नोडल अधिकारी कोविड-19 को निर्देश दिये कि पूरे शहर को 20 जोन में बाटते हुए सर्वे एवं सैम्पलिंग का कार्य कराया जाय।



उन्होंने कहा कि एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मिलित करते हुए एक टीम बनायी जाये, जो कि सर्वे एवं सैम्पलिंग कार्य देखेंगी। प्रत्येक पांच टीम के ऊपर एक सुपरवाईजर एवं पांच सुपरवाईजर के ऊपर एक जोनल आफिसर नियुक्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए और कहा कि जोनल आफसर व्यक्तिगत रूप से मुझे जानकारी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य 21 जून से प्रारम्भ होकर 10 जुलाई तक चलेगा।



कृषकोें हेतु मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण हेतु कैलेण्डर जारी


जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य मशरूम प्रयोगशाला अफसरों की छः दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के लिए वार्षिक कैलेन्डर जारी किया गया है। किसानों को प्रशिक्षण के लिए 50 रूपया शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके साथ ही रहने खाने की व्यवस्था किसानों को ही करनी है। संयुक्त निदेशक राज्य मशरूम प्रयोगशाला आर0के0 सिंह ने कहा कि 22 अगस्त से 19 दिसम्बर तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक, 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक, 12 अक्टूवर से 17 अक्टूवर, 23 नवम्बर से 28 नवम्बर एवं 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी राज्य मशरूम प्रयोगशाला से मोबाइल नं0 8840988270 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
भारतीय हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
Image