जिला सामाजिक सुरक्षा कोंषाग मे दिव्याग जनो से सम्बंधित समस्याओं को लेकर उपस्थित कर्मचारियों से पुछा तो किया गया दुर्व्यवहार
व्यूरो चीफ बिट्टू कुमार यादव गोपालगंज
जनपद गोपालगंज बिहार के गोपालगंज समाहरणालय मे स्थित जिला सामाजिक सुरक्षा कोंषाग मे दिव्याग जनो से सम्बंधित समस्याओं को लेकर गोपालगंज A D S पिंकी मैम के पास गया था क्योकी उनहोंने मुझे सारे DOCUMENTS लेके आने के लिए बोला था।वहा गया तो अंदर जाने के लिए रैंप ही नही था। पता चला कि मैम है ही नही जब वहा उपस्थित कर्मचारियों से पुछा तो उनहोंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और कुछ भी बताने से मना कर दिया।फिर मैने पिंकी मैम को काल किया तो वो हमे ही उलटा बोलने लगी और "हमे धमकी दे रही है कि हमारे खिलाफ केस करेंगी"लेकिन उनकी ऐ नही पता कि हम या कोई भी दिव्याग उनके धमकी से डरने वाले नही।हम अपना हक लेके रहेंगे।हम आप सभी से आग्रह कर रहे है कि दिव्याग भाइयों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ उठाएं। और हम सभी दिव्याग भाई गोपालगंज A D S को बर्खास्त करने की मांग करते है जो दिव्यांग जनो को धमकी दे रही और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है।