जौनपुर में घर का ताला तोड़कर चोरों ने चुराई बाइक
संवाददाता मोहम्मद आरिफ
जिला जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- ग्राम अमरौना पोस्ट कोइलरी थाना चंदवक जिला जौनपुर का है जहाँ चोरो ने घर का ताला तोड़कर चुराई बाइक, मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहजाद पुत्र हारून ग्राम खूझरा पोस्ट सिधौना जिला आजमगढ़ के मूल निवासी हैंl 20/06/2020 को मोहम्मद शहजाद अपने रिश्तेदारी ग्राम अमरौना पोस्ट कोइलरी थाना चंदवक जिला जौनपुर के जहीर आलम पुत्र जाफिर के यहां आये थेl जो कि रिश्ते में मौसा लगते हैंl
मोहम्मद शहजाद अपने साथ बाइक लेकर आये थेl जो कि बाईक टी वी यस अपाची आर टी आर थी 20 जून कि शाम को वह अपने रिश्तेदारी जहीर आलम के घर रुके वह अपने बाइक को घर मे रख कर और घर का दरवाजा बंद कर ताला लगा कर दूसरे रूम में जाकर सो गए l बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर बाइक उठा ले गए l सुबह उठे तो देखें कि ताला टूटा हुआ था और बाइक घर के अंदर नहीं थी गायब थी l इधर-उधर तलाश किया गया पता नहीं चला तो इन्होंने जाकर चंदवक थाने मे सूचना दी l थानाध्यक्ष चंदवक ने कहां की एप्लीकेशन लिखकर दे दीजिए इसकी जांच की जाएगी l थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस के माध्यम से जांच भी की गई लेकिन अभी तक एफ आई आर नहीं दर्ज किया गया l बाइक का नंबर इस प्रकार है UP 62 BX 7387