जनरल प्रमोशन मिलने पर भी सरकार ले रही फीस आकाश गुप्ता
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सतान/मैं युवा समाजसेवी आकाश गुप्ता नवस्ता विमला यूथ पॉवर जीडीओ संस्था का संस्थापक अध्यक्ष केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मैं अनुरोध करता हूं कि अगर जनरल प्रमोशन बच्चों को दिया गया है तो उनसे प्राइवेट संस्थान जैसे कॉलेज यूनिवर्सिटी स्कूल परीक्षा फीस और ट्यूशन फीस क्यों ले रही है। आरएसी आपात परिस्थिति में जिससे गरीब बच्चों को लूटा जा रहा है कोविड-19 की वजह से हर घर में समस्या है जिससे परिवार खुद बहुत परेशान हैं मैं राज्य सरकार से दरख्वास्त करना चाहता हूं कि उन स्कूल महाविद्यालय वा यूनिवर्सिटी के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जो भी यूनिवर्सिटी बच्चों के गार्जियन को मूर्ख बनाकर फीस ले रही है।