जबलपुर से आये व्यक्ति को कराया 14 दिन क्वारेंटाईन रहने का पोस्टर चस्पा पुलिस अधीक्षक ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्माना

जबलपुर से आये व्यक्ति को कराया 14 दिन क्वारेंटाईन रहने का पोस्टर चस्पा पुलिस अधीक्षक ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्माना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय, संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ सिंगरौली जिले के पुलिस कप्तान टी के विद्यार्थी ने रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के शहरी अंचल में मोहल्लो का भ्रमण करते हुये कोरोना योद्धाओं से मुलाकात करते हुये उनका सम्मान किया। भम्रण के दौरान कोरोना योद्धाओं ने पुलिस कप्तान को जानकारी दी की गनियारी में एक व्यक्ति जबलपुर से आया है लेकिन क्वारेंटाईन का पालन नही कर रहा है। पुलिस कप्तान कोरोना योद्धा के साथ उक्त व्यक्ति के घर पहुंच उसे 14 दिन क्वारेंटाईन रहने का निर्देश देते हुए पोस्टर चस्पा कराया। 



कोरोना संक्रमण को जिले से मुक्त रखने  यह आवश्यक है कि जिले के प्रत्येक गांव, कस्बे, मोहल्ले में हर समय बाहर से आने वाले की जानकारी प्रशासन को तत्काल प्राप्त हो सके इस कार्य में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने के लिए प्रत्येक गांव, कस्बे से पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन में कोरोना योद्धाओ का चयन किया गया। जिन्हे अपने-अपने क्षेत्र को कोरोना संक्र्रमण से मुक्त रखने के लिये क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने, मास्क का प्रयोग किये जाने, बाहर से आने-जाने वालो की जानकारी देने, क्वारेंटाईन किये गये व्यक्ति पर निगाह रख उसके बाहर घूमने से रोकने गांव में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित नही होने देने के संबंध में विधिवत आवश्यकता एवं महत्व से अवगत कराकर कार्य हेतु संकल्पित कराया गया।



उक्त कार्य में लगे कोरोना योद्धाओं से प्राप्त जानकारी से पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में बाहर से आये लोगो की पहचान कर उन्हें 14 दिन के क्वारंटीन किये जाने में सहायता मिली। कोरोना संक्रमण से बचाव  के उपायो के बारे में जागरुकता पैदा करने में काफी मदद मिली। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये इस अभियान मे प्राप्त सफलता के परिणामस्वरुप थाना बैढऩ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ऐसे कोरोना योद्धाओं के साथ बैठक की। कोरोना योद्धाओं के गठन के लक्ष्य की जानकारी देते हुए उनके द्व्रारा किये जा रहे कार्य में उनका उत्साहवर्धन करने के लिये उनका सम्मान किया गया। बैठक में एक कोरोना योद्धा के द्वारा थाना बैढऩ क्षेत्र के ग्राम गनियारी में कमल पटेल पिता लक्ष्मीनारायण पटेल उम्र 30 वर्ष व्यक्ति के जबलपुर से आने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं आने स्टाफ के साथ उक्त मोहल्ले में जाकर उक्त व्यक्ति के घर में 14 दिन क्वारंटीन  रहने का पोस्टर चस्पा कराया गया। 


कोराना योद्धाओं के इस सम्मान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक, थाना प्रभारी बैढऩ अरुण कुमार पाण्डेय व थाना प्रभारी विंध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image