गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित से दो लोगों की मौत,89 मिले नए संक्रमित,कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुचा 1260 तक

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित से दो लोगों की मौत,89 मिले नए संक्रमित,कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुचा 1260 तक


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर 



जनपद गौतमबुद्ध नगर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत होने के साथ ही 89 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1260 तक पहुंच चुका है, वहीं बृहस्पतिवार को दम तोड़ने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में कोरोना से मृतकों की संख्या 18 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शुक्रवार को जिन दो मरीजों की मरीजों की मौत हुई, वो दिल्ली के रहने वाले हैं। इसलिए इनको जनपद के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में नहीं जोड़ा जाएगा। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को ही 56 लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं। नए संक्रमितों में से 24 की रिपोर्ट निजी लैब से 65 की सरकारी लैब से आई है। जिले में अब तक 660 मरीज ठीक हो चुके हैं। ऐसे में फिलहाल 584 एक्टिव केस हैं। 
सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया दिल्ली के सुखदेव विहार में निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग और विकास पुरी में रहने वाली युवती की मौत निजी अस्पताल में हुई है। युवक की मौत का कारण शुगर व हाइपरटेंशन समेत अन्य बीमारी थी। वहीं युवती गर्भवती थी। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, बृहस्पतिवार को दम तोडने वाली 2 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक छिजारसी और दूसरी दादरी की रहने वाली है। नए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि उनकी जांच कराई जा सकें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 89 मरीजों में से 81 मरीजों की सैंपलिंग साधारण फ्लू के लक्षण दिखने पर हुई थी। चार स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image