दूल्हे की गाड़ी से दुल्हन के भाई की दबकर हुई दर्दनाक मौत
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश :शमशाबाद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के रहने वाले रामपाल जाटव ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्रामर सैनी पहाड़पुर के रहने वाले मनोज पुत्र दयाराम के साथ तय की थी बीती रात मनोज की बरात रामपाल के गांव पहुंचे लेकिन शादी ना हो सकी वहां पर बड़ा हादसा हो गया खुशी का माहौल गम हीन हो गया एवं मनोज अपने साथियों के साथ बरात लेकर पहुंचा था जहां रामपाल बारातियों के लिए स्वागत सम्मान में लगे थे उन्हें नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा उनके पर उनके घर हो जाएगा जैसे ही मनोज अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे वैसे ही दुल्हन के 9 वर्षीय भाई गाड़ी के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हादसा होने पर दूल्हा मनोज बा बराती वहां से खिसक लिए तथा बरात बैरंग जाने से गांव में मातम छा गया और रामपाल की घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई पीड़ित पिता ने थाने में जाकर तहरीर दी वहीं पुलिस ने रामपाल की तरफ से दी गई तहरीर पर मनोज के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया बताया गया कि मिथिलेश पुत्री वीरपाल सपना पुत्री प्रेमपाल भटासा निवासी विमल पुत्र पप्पू जोकि यह लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया