छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 

छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 


संवाददाता अवनीश पाठक जिला छतरपुर



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के गौरिहार तहसील के अंतर्गत हनु खेड़ा ग्राम में बिजली विभाग का आतंक इतना बढ़ गया है कि वहां पर बिजली के 3 खंभे की पोल टूट चुके हैं लेकिन अभी तक बिजली विभाग वालो को दिखा नही ग्रामीण जनता मे भीषण गर्मी को लेकर वृध्द महिला ,पुरूष व बच्चो मे त्राहि मची है ग्रामीण जनता रात को अन्धेरे मे रहती ,लेकिन बिजली विभाग वालो को शर्मनाम की कोई बात ही नही है, जब की ग्राम वासियों ने लाइनमैन से खम्भे की पोल डालने के लिए कई दिनो बोला जा रहा है लेकिन लाइनमैन साफ इनकार कर दिया की खम्भे की पोल नहीं गाड़ेंगे अगर खम्भा गड़वाना चाहते हो तो सब लोग पैसे इकठ्ठे करके के दिजिये, बिजली विभाग की रिश्वतखोरी खुलेयाम चल रहा रहा है,  वेतन मिलते हुए भी बिजली विभाग के कर्मचारी लाइनमैन मांग रहे है जनता से रिश्वत ,गांव वालों ने 181 पर डायल कर शिकायत दर्ज की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ,जिसके संबंध में ग्राम वासियों ने अपनी समस्या को लेकर मीडिया से मदद की गुहार लगायी आर वी न्यूज लाइव की टीम मौके पर जाकर उनकी समस्या को सुनने के बाद बिजली विभाग की करतूत शासन प्रशासन के सामने साने की कोशिक की जिससे ग्रामीण जनता अंधकार से मुत्ति और बिजली आने से प्रकाश नील सके, ग्राम वासियों ने इसका रिश्वत ना देने का विरोध किया तो हरिजन बस्ती की लाइट काट दी गई बिजली विभाग के लाइनमैनो का कहना है कि अगर पैसे नहीं देते हो तो खम्भे की पोल नहीं गड़ेगे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image