ब्रेकिंग - टिड्डी कीट दल की दस्तक से किसान परेशान थाली आदि बजाकर किया भगाने का प्रयास

ब्रेकिंग - टिड्डी कीट दल की दस्तक से किसान परेशान थाली आदि बजाकर किया भगाने का प्रयास


फर्रुखावाद ✍ ब्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज् - कायमगंज - कहां से आया किधर से आया यह तो किसी को पता नहीं अचानक खेतों के ऊपर आकाश की ओर आया टिड्डियों का दल ऐसा लग रहा था कि मानो तेज हवा के साथ कीटों की आंधी जैसी आ रही है। वातावरण में टिड्डी दल के आने की आवाज एक अजीब सी हलचल पैदा कर रही थी ।जब कुछ जानकार लोगों को पता चला तो उन्होंने सहज ही अनुमान लगा लिया कि यह टिड्डी कीटों का दल है । जो क्षेत्र के गांव अहमद गंज होता हुआ गांव कटरा अता ईपुर की ओर जा रहा था। इस पर क्षेत्र के तमाम कृषक हाथों में थालियां खाली पीपे. ढोलक आदि लेकर निकल पड़े ।उन्होंने इन्हें पीटकर और आवाज करके टिड्डियो के दलों को भगाने का प्रयास किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक फसलों में किसी भारी नुकसान की सूचना नहीं मिली ।कुछ लोगों ने बांस की बल्लियों में पेड़ों के पत्ते तथा पतली टहनियां बांधकर उड़ रहे कीटों को मारने का प्रयास किया। जिससे कुछ कीट जमीन पर भी गिर गये।वातावरण में एक अजीब सी सनसनाहट भरी आवाज करता हुआ टिड्डियों का दल यहां से पूरब दिशा की ओर बढ़ रहा था l इन्हीं में से बहुत बड़ी संख्या में कुछ दल पश्चिम की ओर कस्बा कंपिल की तरफ मुड़ गए थे ।जिनके पहुंचने की सूचना रायपुर व तराई क्षेत्र की ओर बसे कुछ गांव से भी प्राप्त हुई है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image