ब्रेकिंग-स्पेशल फ्लू कैंप की साहसी बेटियों को आईएएस अमित आसेरी ने किया सम्मानित
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद कायमगंज रिटर्न विश्वकाशी व्यूरो न्यूज - पूरे प्रदेश में बेस माॅडल बने स्पेशल फ्लू कैंप में अपने साहस से मानवता व समाजसेवा की मिसाल बनी साहसी बालिका संस्था की सदस्य खुशबू,शिल्पी, प्रियंका,शिवानी,निकेता, गुनगुन, अंशिका, आकांक्षा को आज उप जिलाधिकारी अमित आसेरी व कैंप प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक सत्येन्द्र कटियार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।