ब्रेकिंग न्यूज सिंगरौली -तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से गोरबी बरगवां मार्ग पर दो युवकों की मौत
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कोल ट्रांसपोर्ट की तेज रफ्तार ट्रेलर ने फिर लिया दो युवकों की जान,मामला गोरबी बरगवां रोड़ ओभर बृज के पास की,मिली जानकारी के अनुसार कोल परिवहन करने वाले ओम ट्रांसपोर्ट की ट्रेलर वाहन क्रमांक UP64 AT 4774 ने दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
बताया जाता है कि करीब साम 6:00 बजे के आस पास मृतक श्याम सुंदर विश्वकर्मा पिता रामानुज विश्वकर्मा ग्राम महदहिया राजबली साहू पिता राम दुलारे साहू ग्राम बड़बड़िया यह दोनों हरबढ़िया से गोरबी जा रहे थे की गोरबी बरगवां मार्ग के ओभर ब्रिजे के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी दल बल के साथ पहुचे।