ब्रेकिंग-हिंदू जागरण मंच तथा शिव सैनिकों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक जताया कड़ा विरोध

ब्रेकिंग-हिंदू जागरण मंच तथा शिव सैनिकों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक जताया कड़ा विरोध


✍व्यूरो चीफ -  अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखावाद



भारतीय सैनिकों की शहादत पर सर्वत्र आक्रोश शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की लोगों ने की भारत सरकार से मांग            


फर्रुखावाद - कायमगंज 18/06/2020 भारत व चीन सीमा पर चीन की कायराना हरकत से शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन कर हिंदू जागरण मंच तथा शिव सैनिकों ने अलग-अलग स्थानों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चीन को कायर तथा धोखेबाज देश बताया। हिंदू जागरण मंच के मंडल विभागाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने सब्जी मंडी स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित बैठक में चीन की नापाक हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चीन को धोखेबाज तथा पड़ोसी देशों की जमीन पर कब्जा करने की गलतफहमी पालने वाला अंतरराष्ट्रीय भूमाफिया देश बताया। उन्होंने कहा कि यह वही चीन है। जिसने पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय में हिंदी- चीनी भाई .भाई का नारा देकर श्वेत कबूतर उड़ा कर शांति का संदेश देने के तुरंत बाद भारत पर हमला कर दिया था। ऐसे देश पर कभी भारत सरकार को विश्वास नहीं करना चाहिए ।वरन चीन जैसे देश पर सदा  कड़ी निगाह रखते हुए उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रांसपोर्ट चौराहे पर अशोक लाट के समीप चीनी राष्ट्रपति का पुतला आग के हवाले कर देशवासियों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया    ।       
उधर शिवसेना के नगर प्रमुख सुबोध गुप्ता,मैगी कौशल ,संदीप कौशल ,पारस गुप्ता.जहांगीर खां,मुकेश दुबे, विकास कौशल ,गोलू कौशल आदि ने शी जिनपिंग का पुतला नगर की पुरानी गल्ला मंडी चौराहे पर फूंक कर चीन द्वारा की गई धोखेबाजी से शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशवासियों से विनम्रता पूर्वक आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसे धोखेबाज चीन देश की बनी । किसी भी वस्तु का  न तो उपयोग करें और नहीं खरीदें और ना किसी चीनी वस्तु का संग्रह एवं बिक्री करें।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image