ब्रेकिंग-गौवंश का वध कर मांस खाना पड़ा मंहगा, चार अभियुक्तों पर लगाई गई रासुका

ब्रेकिंग-गौवंश का वध कर मांस खाना पड़ा मंहगा, चार अभियुक्तों पर लगाई गई रासुका


✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रूखाबाद रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर दूंदेमई निवासी राजीव सिंह राठौर पुत्र रामभरोसे ने गत माह 26 मई को तहरीर देकर कहा था ।कि उसकी शाही वाल नस्ल की गाय घर के बाहर बंधे खूंटे से गायब हो गयी थी। जिसका कटा हुआ सिर गांव के ही दिलशाद के खेत में जमीन में गड़ा मिला था। गौ पालक ने अपने ही गांव के मुनीश पुत्र झब्बू खां, रहमान पुत्र अब्दुल समद, जावेद उर्फ जाबिर पुत्र साबिर साह तथा बंटी पुत्र अनोखे खां पर अपनी गाय गायब करने तथा उसका वध कर मांस बेचने तथा खुद पका कर खाने का आरोप लगाय था। पुलिस ने उसी समय 28 मई को सभी चारों अभियुक्त गिरफ्तार कर जिला कारागार फतेहगढ़ में निरूद्ध करा दिये थे। इसके उपरांत बदले घटना क्रम में कई हिन्दुवादी संगठनों ने इसका विरोध कर गौ वध करने वालों पर और अधिक कड़ी कार्यवाही करने की डीएम से मांग की थी। जिलाधिकारी ने गौ पालक राजीव सिंह राठौर के शिकायती  पत्र संज्ञान का लेते हुये जेल में बन्द चारों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 166/2020 धारा 201 भा0द0वि0 व 3/5/8 उ0प्र0 गौ वद्ध निवारण अधिनियम के विरूद्ध दर्ज मुकदमे में आरोपित चारों अभियुक्तों के विरूद्ध रासुका लगाने का आदेश दे दिया। उसी के अनुसार कार्यवाही कर कोतवाली प्रभारी कायमगंज ने कार्यवाही करते हुये रासुका संबंधी नोटिस जिनमें निरूद्ध चारों अभियुक्तों को गत रात जिला जेल पहुॅचकर जेलर के माध्यम से सभी अभियंक्तगणों को तामील करा दिया है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image