बिजली विभाग ने 8 घंटों में बदलवाया ट्रांसफार्मर लोक कर रहे प्रशंसा।
संवाददाता मोहम्मद अनीस ,औरंगजेब जौनपुर
जौनपुर मछली शहर तहसील क्षेत्र के मछली शहर थाना क्षेत्र पड़ रही भीषण गर्मी जहां लोग परेशान हैं वहीं बिजली की दगाबाजी लोगों को और परेशान कर रही है । मंगलवार 10:00 बजे नगर सुजानगंज चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना तुरंत लगते ही एसडीओ अमर बहादुर पाटिल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया है। 8 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की मिलते ही नगरवासी विभाग की प्रशंसा करते हुए दिखे। इसी तरह पूर्वा मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना पर विभाग द्वारा 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।