भरेठी जा रहे हिंदू आर्मी के नेताओं को पुलिस ने रोका।

भरेठी जा रहे हिंदू आर्मी के नेताओं को पुलिस ने रोका।   


संवाददाता औरंगजेब



जौनपुर । हिंदू आर्मी के प्रमुख मनीष यादव के नेतृत्व में लखनऊ से सराय ख्वाजा के भदेठी  गांव के लिए नकली काफिले को मछली शहर पहुंचते ही अथवा लिखित पर पुलिस ने रोक लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ग्रामीण संजय राय एसडीएम समेंत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अनुमति ना होने की वजह से पदाधिकारियों को 5 घंटे कोतवाली में बैठाया गया  इसके बाद सभी को इस आश्वासन पर छोड़ दिया गया कि दोबारा बिना किसी अनुमति के वे जिले में प्रवेश नहीं करेंगे। छूटने के बाद पदाधिकारी ने कोतवाली के सामने राम जानकी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर हर हर महादेव का नारा लगाएं। सोमवार को 5 वाहनों के हिंदू आर्मी के पदाधिकारियों की भरेठी  गांव जाने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुणे रोकने के लिए एसपी ग्रामीण संजय राय एसडीएम केके मिश्रा सीओ अवधेश कुमार शुक्ला कोतवाल विजय कुमार चौरसिया पवारा मुंगरा बादशाहपुर मीरगंज सर्किल के  सभी थाना फोर्स एनएच 31 पर कोतवाली गेट मुख्य पर तैनात हो गई। काफिले के पहुंचने पर उन्हें रोककर सभी को कोतवाली परिसर में बैठा दिया। इस दौरान के संगठन के प्रमुख मनीष यादव ने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि अन्य पार्टी के नेताओं गांव जाने से नहीं रोका गया तो हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है आर्मी के प्रवक्ता सुशील तिवारी ने कहा कि सभी महज पिडी तो को हाल जानना चाहते थे लेकिन पुलिस द्वारा रोक लिया गया। संगठन के लोगों ने गांव पहुंचने की काफी कोशिश की जो नाकाम रही। इस पूरी घटना को लेकर कोतवाली में अभी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image