बीकानेर स्वीट्स कार्टेज सुत्याना में लॉक डाउन के चलते दुकान में हुई चोरी
संवाददाता सुजीत कुमार गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जनपद में लाक डाउन के चलते ढाई माह से बीकानेर स्वीट्स कॉटेज की एक दुकान में चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया जिसमें चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरे डीवीआर एलसीडी टीवी गले में से 5000 की नगदी कुछ अन्य पैकिंग खाने का सामान बिस्किट नमकीन काजू किसमिस एक सिलेंडर आदि चोरी कर लिया दुकान मालिक
लाक डाउन के चलते दुकान बंद कर अपने गांव धौलपुर राजस्थान चला गया था दुकानदार रामबाबू का कहना है कि लगभग एक लाख रुपए के करीब का सामान अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी कर लिया मौके पर पहुंची ईकोटेक तृतीय थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई