बाइक सवार दो व्यक्तियो को कार चालक ने कुचला,एक की हुई मौत दुसरा गम्भीर रूप से घायल हॉस्पीटल मे भर्ती
संवाददाता शिव शंकर यादव आजमगढ़
जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- के ब्लॉक मार्टिनगंज ग्राम सभा बड़गहन में बाइक सवार दो व्यक्तियो को कार ने कुचला,कार की स्पीड बहुत तेज थी मार्टिनगंज से बरदह के तरफ़ कार स्पीड से जा रहा था की अचानक बाइक सवार को टक्कर मार दिया बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे टक्कर से नीरज राजभर पुत्र बकेलाल राजभर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी अजय राजभर की हालत काफी गम्भीर होने की वजह से अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जाता है कि बाइक सवार घर के किसी काम से जा रहे थे कार में बैठे हुए लोग कार छोड़ फरार हो गए सूचना मिलने पर बरदह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार को हिरासत में लिया है और आगे की कार्वाही चालु कर दिया है समाचार लिखे जाने तक कार चालको का पता नही चल पाया है