बड़ी खबर- रेत के अवैध उत्खनन में जिले के अधिकारियों और कुछ नेताओं का आंखों का तारा बना हुआ है रेत माफिया रूद्र प्रताप पटेल
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह जिला छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला विधानसभा 49 जब इस समय संपूर्ण लवकुश नगर अनु विभागीय कोरोना पॉजिटिव की चपेट में बंद आम आदमी और व्यापारियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ केन नदी से चलने वाली रामपुर घाट से रेत के भरे ओवरलोड ट्रकों की शाम होते ही लगती है लाइन कोरोना लाॅक डाउन का रेत माफिया रूद्र प्रताप पटेल और उसके साथी उठा रहे है फायदा
सूत्रों से मिली जानकारी से रेत का महंगा रेट मिलने से लवकुश नगर होते हुए अनु विभाग अधिकारियों के सामने से उत्तर प्रदेश महोबा जिले तक जाती है रेत सत्ताधारी पार्टी के नेता का रेत माफिया उठा रहा हैं फायदा इन की मेहरबानी से चंद दिनों में बना करोड़पति
गंभीर विषय
इसलिए पत्रकारों को खबरें छापने पर देता है झूठे केस में फंसाने की और ट्रक चढ़ाने पत्रकारिता बुलाने की धमकी अधिकारी का जवाब रहा गोलमोल छतरपुर खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने फोन पर पत्रकार को दियां कार्यवाही का आश्वासन कहां देख कर करूंगा कार्यवाही मगर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही सूत्रों से मिली जानकारी पर रामपुर घाट के ऊपर डम्फरों द्वारा हो रहा है बढ़ा डंप
बड़ा सवाल
अवैध तरीके से सैकड़ों ट्रक लवकुश नगर में अलग अलग लगाया गया डंप क्या भैरा डंप की तरह रेत माफिया रूद्र प्रताप पटेल खेलने की तैयारी है