बड़ी खबर - गरीबो के गेंहू की काला बाजारी करने वाले माफिया गुड्डा साहू के गोदाम पर कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने मारा छापा,2 ट्रक से ज्यादा सरकारी गेंहू जप्त
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेशरिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बिजावर थाना अंतर्गत गेंहू की काला बाजारी करने वाले माफिया गुड्डा साहू के गोदाम पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर SDM डीपी दुबेदि का छापा,2 ट्रक से ज्यादा सरकारी गेंहू बरामद,गेट तोड़कर जप्त किया भारी मात्रा में सरकारी गेंहू, बड़ामलहरा सोसाइटी से था माफिया गुड्डा साहू का अनुबंध,खाद्य विभाग और सोसाइटियों की मिली भगत से जिले भर में चल रहा इसी तरहा गेंहू के कालाबाजारी का खेल, SDM डीपी दुवेदी, तहसीलदार दुर्गेश तिवारी,थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय खाद्य अधिकारी, मंडी कर्मचारी, मौके पर,कार्यवाही जारी,