बदहाली पर आंसू बहाते हुए रूहीपुर मालीन बस्ती के लोग आक्रोश मे सड़क पर रोपे धान 

बदहाली पर आंसू बहाते हुए रूहीपुर मालीन बस्ती के लोग आक्रोश मे सड़क पर रोपे धान 


संवाददाता मोहम्मद शहजाद ग़ाज़ीपुर 



जनपद गाजीपुर उ.प्र विकासखण्ड मरदह अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूहीपुर में रूहीपुर गांव के लोग अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए आक्रोश में सड़क पर रोपा धान मरदह गाजीपुर विकासखण्ड मरदह अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूहीपुर में हरिजन बस्ती को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है। जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान व सम्बन्धित अधिकारियों से किया गया परन्तु समस्या के निदान सम्बन्धित कोई कार्यवाही नहीं की गयी। गुस्साएं ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर सम्बन्धित



विभागी अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया।विदित हो की मोती राम व सम्भू राम वे दरवाजे से गोवर्धन शर्मा के दरवाजे तक सड़क परबराबर जल मग्न की स्थिति बनी रहती है। जिससे आने-जाने वाले राहगीर रास्ते से गुजरते समय कचरे
में गिर जाते हैं तथा उनको गम्भीर चोट भी आ जाती है।ऐसी दुर्लभ दशा को देखते हुए उग्र ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।एकजुट होकर लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव के विरूध्द जमकर नारेबाजी किये तथा प्रतिकात्मक रूप से सड़क पर जमे कचड़े व पानी में धान की रोपाई कि।सभी ने एक स्वर कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगें। प्रदर्शन में मुख्य रूप से छोटू यादव,मोती राम,सुरेन्द्र शर्मा,हरिनाथ राजभर,अरविन्द राजभर,अजयकुमार,रामवृक्ष विन्द,रमेश,शेखर,संजय,शम्भू, नन्दलाल आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image