यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
प्रबंधक नीरज सिंह चंदेल यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो देश भर में चल रहे कोरोना वायरस महामारी के चलते लाक डाउन के कारण ग्रेटर नोएडा के यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने 700 बच्चों की 3 माह की फीस माफ कर दी इतना ही नहीं लाक डाउन के कारण स्कूल प्रबंधक द्वारा 40 कमरे व 10 दुकानों का 2 माह का किराया भी माफ कर ग्रेटर नोएडा में सबसे सराहनीय कार्य किया है स्कूल प्रबंधक नीरज सिंह चंदेल का कहना है कि कोविड19 के चलते अप्रैल मई-जून 2020 तीन माह की उन्होंने 700 बच्चों की फीस माफ करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई करने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने घर पर रहे सुरक्षित रहे किसी भी प्रकार की कोई पढ़ाई संबंधी समस्या हो उसके लिए बच्चे शिक्षक द्वारा ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं कुछ अभिभावक संघ का कहना है कि अन्य स्कूलों को भी कोविड 19 के चलते बच्चों की फीस माफ करने का फैसला लेना चाहिए जनपद गौतम बुद्ध नगर में यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा के इस सराहनीय कार्य से आसपास के क्षेत्र में आम नागरिक से लेकर अन्य स्कूल के अभिभावक भी खुश नजर आ रहे हैं
इनका कहना है कि
700 बच्चों की फीस माफ की गई है 40 कमरे व 10 दुकानों का 2 माह का किराया कोविड 19 के चलते माफ किया गया है गरीब लोग कोविड 19 के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं इसी कारण हमने यह फैसला लेते हुए फीस माफी के साथ-साथ कमरे व दुकानों का 2 माह का किराया माफ किया प्रबंधक नीरज सिंह चंदेल यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा