ट्रेन के पटरी में मिली युवक की लाश घर वाले ने जताई हत्या की आशंका
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/एंकर- सिंगरौली जिले के सरई रेलवे स्टेशन के लगभग 2 किलोमीटर गजराबहरा के तरफ रेलवे की पटरी पर दरमियानी रात कविराज पठारी पिता शिव प्रसाद पठारी निवासी सरई (छिरहट )युवक की ट्रेन में टकराने से कहें या हत्या की साजिश क्योंकि केवल सिर में चोट लगने से हुई मौत ट्रेन ड्राइवर के जानकारी के अनुसार युवक को ट्रेन से लगी है टक्कर कई प्रकार के सवाल खड़े होते हैं लेकिन सही जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगा रात लगभग 9:00 बजे की घटना बताई जा रही है मृतक के पैर के नीचे एक दारू की बोतल भी मिली बोतल खाली थी लेकिन शराब की गन्ध आ रही थी शराब न पीता तो शायद गाड़ी में युवक न टकराता प्रदेश में शराब चालू करवाना शिवराज सरकार के लिए निंदनीय है लोगों का जान बचाया नहीं जा रहा शराब के कारण लोगों का जान लिया जा रहा है मृतक के परिजनों का आरोप है कि सरई प्रशासन बहुत ही देर में सुबह 8 बजे के बाद पहुंची और प्रशासन को जानकारी के बाद भी रात को सूचना नहीं दी गई आस पास के लोगों को साथ ही घर वाले ने हत्या का भी आशंका जताई है