ट्रैक्टर चोरी में वांछित चल रहा आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जनपद के रबूपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी के मामले में पिछले 2 साल से वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विनित चौधरी ने बताया की क्षेत्र के नगला जहानु गाँव निवासी नन्हे उर्फ जैनुदीन दो साल पहले एक ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रह था बुधवार की शाम थानाध्यक्ष विनीत चौधरी मय हमराह क्षेत्र में देखरेख शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु घूम रहे थे मुखबीर जरिए खास सूचना मिलने पर पुलिस ने नन्हे को घेर घोटकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है