स्व० ओमप्रकाश पासवान जी के स्मृति में आठवें दिन प्रवासि श्रमिकों को भोजन वितरित हुआ।
रिपोर्टर-वेद प्रकाश सिंह
सभी लोगों के मददगार थे ओमप्रकाश पासवान: राहुल जयसवाल
जिला गोरखपुर शहीद ओमप्रकाश पासवान जी के स्मृति में सिटी हास्पिटल और पैनेशिया लाइफ केयर के तत्वावधान में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और बांसगांव के विधायक डॉ० विमलेश पासवान जी एवं सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ० ए.के.मल्ल द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोगों के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर श्रमिक ट्रेनो से आये हुए सभी लोगों को भोजन,
पानी और मिस्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष राहुल जयसवाल ने कहा कि सभी लोगों के मददगार थे ओमप्रकाश पासवान। उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए यहां पर आये प्रवासी श्रमिकों को भोजन वितरण किया जा रहा है। यहां पर ट्रेन से आये कोई भी श्रमिक अपने घर भूखा नहीं जा रहा है।
भोजन वितरण कार्यक्रम लाकडाउन तक लगातार चलता रहेगा। चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, संग्रह अमीन विद्याशंकर पाण्डेय ,विधायक प्रतिनिधि संजीव पासवान, युवा नेता राजेश गुप्ता,सुरेंद्र बीडीसी, पप्पू यादव, ओपी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव,पप्पू पासवान, रमजान अली, चरगावां विकास खण्ड के सफाई कर्मियों की टीम लीडर चंदबिजय ,सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।