सिंगरौली कलेक्टर एवं एसपी ने खनहना चेक पोस्ट का लिया जायजा,जवानों को बांटे थर्मस

सिंगरौली कलेक्टर एवं एसपी ने खनहना चेक पोस्ट का लिया जायजा,जवानों को बांटे थर्मस


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/सिंगरौली जिले के कलेक्टर केवीएस चौधरी व पुलिस कप्तान तुषार कान्त विद्यार्थी ने बुधवार शाम खनहना स्थित मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश सीमा पर पहुंच चेकपोस्ट का जायज़ा लिया एवं वहां तैनात लोगों को थरमस वितरित किया। इस दौरान एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह सदल बल मौजूद रहे। गौरतलब है कि मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अंतर्राज्यीय सीमा चेक पॉइंट मोरवा कस्बे से करीब 10 व मुख्यालय से 35 किमी दूर है।



वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। मोरवा थाना क्षेत्र के खनहना बैरियर पर आवश्यक सेवाओं, जारी पास को छोड़ कर जिले की सीमा में बाहरी लोगो प्रवेश बंद है। जिसका पालन कराने के लिये मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर एमपी यूपी बॉर्डर पर मोरवा थाने के पुलिस कर्मियों के साथ एसएफ के जवान व मेडिकल टीम रात ड्यूटी कर रही हैं। बॉर्डर पर तैनात हुए पुलिस बल तेज धूप, लू एवं तूफान में भी डटकर कोरोना संक्रमण काल में लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। परिवार से दूर होकर कठिन परिस्थितियों में भी ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे कलेक्टर एवं एसपी ने तैनात कर्मियों का हौसला बढ़ाया एवं संक्रमण से बचने के लिए थरमस बांटे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image