शासन के सख्त निर्देशो के बावजूद भी कुछ दुकान दार कर रहे कोविन -19 का उल्लंघन
बयूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर संवाददाता आशीष दुवेदी
मध्य प्रदेश छतरपुर जिला थाना चंदला के अंतरगत शासन ने जहां एक तरफ एक दिन छोड़ दूसरे दिन कपड़ों की दुकाने खोलने का आदेश है फिर भी कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नही आरहें चंदला के दुकान दार बिमल जैन अपनी दुकान बंद कर पिछले गेट से कररहे भीड़ को जमा प्रशासन की आंखों में झोंक रहे धूल