शाराब के ठेके खुलने की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग शाराब के ठेके पर पहुच कर कतारों में हुये खड़े और अपने बारी का बेसब्री से इन्तजार करते रहे

शाराब के ठेके खुलने की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग शाराब के ठेके पर पहुच कर कतारों में हुये खड़े और अपने बारी का बेसब्री से इन्तजार करते रहे


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार



गौतमबुध नगर उ.प्र. ग्रेटर नोएडा के ग्राम हल्द्वानी में शाराब के ठेके खुलने की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग शाराब के ठेके पर पहुच कर कतारों में खड़े हो गये और अपने बारी का बेसब्री से इन्तजार करने लगे ,जैसे लग रहा था की इस कोरोना वायरस जैसे महामारी से अपने परिवार को बचाने के लिये अमृत जीवनदान लेने खड़े है ,



ग्रेटर नोएडा की थाना प्रभारी एसएससी अनीता चौहान ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है की ठेके के आसपास भीड़ नहीं लगनी चाहिए लोग कतार में आए और शाराब ले कर जाए ,राज्य सरकार ने आर्थिक स्थिति को देखते हुये शराब की दुकानें खुलने का आदेश दे दिया है जो सरकार का यह निर्णय सरासर गलत है,



इस भुखमरी मे कुछ ऐसे शराब पिने वाले लोग है कि उनका बच्चा दुध के लिये रोता रहे ,घर मे खाने का ना हो ,बच्चो के तन पर फटा कपड़ा हो घर परिवार मे किल्लत हो पर कुछ गरीब तबके के शाराबियो  को कोई फर्क नही पड़ता लेकिन शाराब उन्हे चाहिये !



कोरोना महामारी को लेकर जो देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है इसी को देख कर मोदी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है इसीलिए मोदी सरकार शाराब के ठेके और टोल प्लाजा खुलने का निर्देश दिए हैं कुछ ही समय बाद सारी चीजें खुल  सक्ति है वह भी कुछ शर्तों के अनुसार ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन मैं काफी लोगों को   राहत मिलेगी और जो लोग ग्रेटर नोएडा और नोएडा में फंसे हुए  हैं उन्हें मोदी सरकार उनके घर भेजेगी कुछ बसें चालू की गई है जो स्कूली बच्चे फंसे हुए थे उन्हें अपने घर भेजा गया है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image