सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा डीआईजी ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए जवानों व जवानों की फैमिली से किये अपील बेवजह ना निकले कैम्पस के बाहर
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो देशभर में चल रही कोरोना वायरस की महामारी के चलते दिल्ली की 31 बटालियन में सीआरपीएफ के जवान पॉजिटिव पाए जाने से सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा के डीआईजी के सख्त रवैए के चलते गेट नंबर 1,2 व 3 सभी गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर मजबुती के साथ आदेश का पालन किया जा रहा है जिससे कोई भी कैम्पस का व्यक्ति बेवजह गेट के अन्दर बाहर आ जा ना सके,डीआईजी साहब ने जवानों की फैमिली के लिए सभी प्रकार की अन्य सुविधाएं जैसे -कोआपरेटिव ,कैंटीन ,मदर डेयरी ,फलफ्रुट इत्यादि कैम्पस के अंदर ही डीआईजी साहब के निर्देश पर उपलब्ध कराई जा रही है किसी भी जवान या कैम्पस मे रहने वाले व्यक्ति को बेवजह मार्केट या प्रतिबन्धित गेट के बाहर आने जाने की आवश्यकता नही है बल्कि जरूरत का सामान कैम्पस मे ही उपलब्ध कराया गया है डीआईजी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी जवान बिना परमिशन गेट से बाहर या मार्केट में घूमता मिला उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी प्रत्येक जवान व जवानों की फैमिली की गतिविधियों पर समस्त अधिनस्त अधिकारियो की रहेगी पैनी नजर
गेटमैन की लापरवाही से हो सकता है सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र कोरोना संक्रमित
गेटमैन द्वारा गेट पर लगे जवानों की ड्यूटी में सेटिंग के चलते जवान बिना डीआईजी कमांडेंट की परमिशन के बगैर अपनी मनमर्जी से बाइक लेकर बाहर बाजार में मौज मस्ती घूमने के लिए आते हैं लेकिन मामला अधिनस्त अधिकारियो के संज्ञान पहुंच गया है