सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा में जवानों की फैमिली को नही मील पाती जरूरत के हिसाब से सब्जी कुछ लोग उच्चाधिकारियो के नाम पर ले जाते है दस दस लोगो का सब्जी
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्धनगर
यह चित्र काल्पनिक है सिर्फ सब्जी के लिये दर्शाया गया कैंप की वास्तविकता से कोई लेना देना नही है -फोटो सोशल मीडिया
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो देशभर में चल रही कोरोना वायरस की महामारी के चलते डीआईजी ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार यादव के निर्देश पर सभी जवान फैमिली मेंबरों को कैंपस के अंदर ही सब्जी फल दूध सभी प्रकार का राशन मुहैया कराया जा रहा है लेकिन एक जवान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सब्जी की कैंटीन में सेटिंग के तहत एक जवान कम से कम 10 जवानों के लिए सब्जी लेकर अफसरों का नाम लेकर अपने क्वार्टर पर ले जाते हैं और अपने आसपास वाले पड़ोसियों को सब्जियां वितरित कर देते हैं एक जवान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनकी पत्नी दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक सब्जी लेने के लिए लाइन में खड़ी रही लेकिन बाद में बिना सब्जी लिए बैरक वापस लौटना पड़ा ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा के अंदर सब्जी वितरक इंचार्ज के साथ कुछ जवान अफसरों का नाम लेकर सब्जी खरीद कर ले जाते हैं कुछ जवान अधिकांश बिना सब्जी भूखे रह रहे हैं ऐसे में यदि मामला अधिकारियों के संज्ञान में आए तो फल दूध सब्जियां समय अनुसार सभी को वितरित की जाएगी हालांकि अभी इस संबंध में किसी अधिकारी से कोई पुष्टि नहीं हुई