सरपंच पर खुद के परिजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लगा आरोप
संवाददाता करुना शर्मा सिंगरौली
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश सरपंच ने शासकीय बड़ी योजनाओं का लाभ खुद के परिजनों को दे दिया है।नियमों को ताक पर बिना निर्माण के भुगतान करा कर लिया है । इसके अलावा और भी कई अनियमितताएं की गई है।जांच कराते हुए सरपंच के साथ सहायक सचिव पर कार्रवाई की जाए।खनुआ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत कर कलेक्टर से यह मांग की है । इसके बावजूद कार्यवाई नहीं की गई है।ग्रामीणों की और की गई शिकायत के मुताबिक खनुआ के सरपंच ने खुद व पुत्र की और से संचालित संस्था को भुगतान किया है । साथ ही दो पशुशेड भी परिजनों के नाम बनवाया है। इतना ही नहीं परिजन को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिया है।सरपंच पर सहायक सचिव की मिलीभगत से बिना शौचालय का निर्माण कराए भुगतान कराने का भ्रष्टाचार किया है । इन आरोपों की जांच कराने के साथ कार्यवाई करने की मांग की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच और कार्यवाई नहीं की गई तो वह चुनाव बाद कलेक्टर के धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे ।