सरपंच पर खुद के परिजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लगा आरोप

 सरपंच पर खुद के परिजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लगा आरोप


संवाददाता करुना शर्मा सिंगरौली



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश सरपंच ने शासकीय बड़ी योजनाओं का लाभ खुद के परिजनों को दे दिया है।नियमों को ताक पर बिना निर्माण के भुगतान करा कर लिया है । इसके अलावा और भी कई अनियमितताएं की गई है।जांच कराते हुए सरपंच के साथ सहायक सचिव पर कार्रवाई की जाए।खनुआ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिकायत कर कलेक्टर से यह मांग की है । इसके बावजूद कार्यवाई नहीं की गई है।ग्रामीणों की और की गई शिकायत के मुताबिक खनुआ के सरपंच ने खुद व पुत्र की और से संचालित संस्था को भुगतान किया है । साथ ही दो पशुशेड भी परिजनों के नाम बनवाया है। इतना ही नहीं परिजन को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिया है।सरपंच पर सहायक सचिव की मिलीभगत से बिना शौचालय का निर्माण कराए भुगतान कराने का भ्रष्टाचार किया है । इन आरोपों की जांच कराने के साथ कार्यवाई करने की मांग की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच और कार्यवाई नहीं की गई तो वह चुनाव बाद कलेक्टर के धरना प्रदर्शन को बाध्य  होगे ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image