परसौना मार्ग के हर्दी पेटोल पंप के पास एक कोयले से लदा हाईवा वाहन पलट गया
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/सिंगरौली जिले के परसौना रजमिलान मार्ग में आज शाम लगभग 06 बजे एक कोयले से लदा हाईवा वाहन पलट गया, हलाकि इस पूरे घटना में किसी को भी चोटे नही आने की खबर है।
जानकारी के अनुसार परसौना मार्ग के हर्दी पेटोल पंप के पास आज बुधवार की शाम 06 बजे एक कोयले से लदा वाहन पलट गया, जब यह हादसा हुआ तो उस दौरान आस पास कोई भी नही था, जिस कारण किसी को भी चोट नही आयी है। हलाकि जो डायवर गाडी चला रहा था वह भी ग्रामीणो को मौके पर नही दिखा।