निवास चौकी भरसेड़ी रेत खदान में हुई मारपीट,कई लोग घायल,खनिज विभाग बेखबर

निवास चौकी भरसेड़ी रेत खदान में हुई मारपीट,कई लोग घायल,खनिज विभाग बेखबर


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय 


 



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ सिंगरौली जिले में जब से रेत खदान संचालित हुई है तब से विवाद का माहौल बन ही रहा था की भरसेड़ी रेत खदान पर ग्रामीण एवं रेत कारोबारियों के बीच मारपीट हो गई मारपीट में कई लोग ग्रामीण घायल हो गए मारपीट की शिकायत निवास चौकी में कराई गई है ग्रामीण बताते हैं कि रेत माफिया मनमानी तौर पर गुंडा रखकर रेत बेच रहे थे कई लोगों के जमीन से होकर गाड़ियां निकल रही थी नदी में पीसी लगाया गया था तेज रफ्तार से रेत लेकर गाड़ियां निकल रही थी कई समस्याओं का सामना करते हुए ग्रामीण डरे सहमें थे लेकिन ना जाने इसी बीच में क्या हुआ कि रेत कारोबारी एवं ग्रामीणों के बीच में मारपीट हो गई रेत कारोबारियों का दबंगई इतना बढ़ गई है कि ना तो जिला प्रशासन डर है नाही पुलिस का ग्रामीणों को बुरी तरह से पीटा गया फिर भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है यह पूरी जानकारी जिला प्रशासन एवं पुलिस को भी है फिर भी रेत कारोबारियों की मनमानी पर कार्यवाही ना करके संरक्षण देने का काम कर रहे है।।


भरसेड़ी रेत खदान हुई बंद, सैकड़ों गाड़ियां खदान पर खड़ी


ग्रामीणों के बताए अनुसार ग्रामीणों में आक्रोश होने की वजह से भरसेड़ी रेत खदान को बंद करा दिया गया है, भारी मात्रा में ग्रामीण लोगों ने चक्का जाम किया था यह मामला कल का है लेकिन दूरदराज से रेत लेने आई गाड़ियां रेत खदान पर  अभी खड़ी है रेत खदान से मशीनों को बाहर निकाल दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से रेत कारोबारी ग्रामीणों के साथ मारपीट किए हैं उसी तरह उन पर कार्यवाही हो, और मनमानी रेत यहां से नहीं निकल सकता अगर आगे कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और पुलिस होगी।।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image