मोरवा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया मामला प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपतिजनक पोस्ट करना डाँक्टर को पडा़ भारी
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मोरवा के एक निजी दंत चिकित्सक डॉ घनश्याम बिष्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश /लॉक डाउन मे प्रधानमंत्री के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट करना एक दंत चिकित्सक को महंगा पड़ गया। मोरवा पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मोरवा के एक निजी दंत चिकित्सक डॉ घनश्याम बिष्ट द्वारा फेसबुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विनाशक एवं आतंकवादी बताते हुए उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। मामले को संज्ञान में लेकर आम जन में उत्पन्न आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन पर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा डॉ घनश्याम बिस्ट के फेसबुक अकाउंट की मॉनिटरिंग कराकर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/20 धारा 153, 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।