माड़ा पुलिस ने गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,40000 रुपये कीमत का 3 किलोग्राम गांजा जप्त

माड़ा पुलिस ने गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,40000 रुपये कीमत का 3 किलोग्राम गांजा जप्त


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव के सतत निगरानी में माड़ा थाना प्रभारी (डीएसपी) अर्चना शर्मा को एक बड़ी कामयाबी मिली जब दो मादक पदार्थ आरोपियों को 3 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार।


माड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चलाए जा रहे हैं अभियान शिकंजा के तहत माड़ा थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजे के साथ ग्राम बंधौरा तरफ से मोटरसाइकिल एम पी 66 एम ए 7837 से रजमिलान की ओर आ रहे हैं।


जिस पर तत्काल थाना प्रभारी अर्चना शर्मा द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। जिसमें आरोपी धर्मेंद्र सोनी पिता बंगाली प्रसाद सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी सखौहा एवं बाल अपचारी सोनू कुमार सोनी पिता रामजनम सोनी उम्र 16 वर्ष निवासी भाऊखाड़ थाना माड़ा की तलाशी ली गई तो अपराधियों के पास से मादक पदार्थ गांजा 3 किलोग्राम जप्त किया गया। जिसकी कीमत 40000 रुपये है। वही अपराधियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 192/2020 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी माड़ा परि. उप. पु.अधी. अर्चना शर्मा, परि. उप. पु.अधी. चंद्रशेखर पांडेय, उप निरीक्षक राकेश कुमार राजपूत, सउपनिरीक्षक नरेश सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक लेखचंद डोहर, उपेंद्र भदौरिया, आरक्षक भरत लाल मीणा, राहुल सिंह, अजय, कौशलेंद्र रावत,  राजेंद्र सिंह, राजकुमार प्रजापति, अशोक यादव, ओम प्रकाश, रमेश, चंदन, रविराज की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image