कोरोना वायरस जैसे महामारी की झुठी अफवाह फैलाने वाला पत्रकार हुआ गिरफ्तार,अपराधिक मामला दर्ज

कोरोना वायरस जैसे महामारी की झुठी अफवाह फैलाने वाला पत्रकार हुआ गिरफ्तार,अपराधिक मामला दर्ज


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा




जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ जहाँ सभी डॉक्टर, पुलिस,पत्रकार, कोरोना वायरस के खिलाफ आगे बढ़कर लड़ाई लड़ रहे हैं ! हर जगह पत्रकार बंधु लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा सही जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं वहीं एक तथाकथित पत्रकार कोरोना वायरस के बारे मे झुठी अफवाह फैला कर लोगों में भय व्याप्त कर रहा था जिसे आज  पुलिस गिरफ्तार कर लिया  है जो पिछले एक साल से अन्य मामले में फरार चल रहा था


दिनाँक 22/03/2020 को नीरज गुप्ता द्वारा ए.एन.आई न्यूज नाम से वेव पोर्टल पर दुष्प्रचार किया कि बरगवां थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कोरोना के पॉजिटिव पाये गये हैं इस अफवाह के कारण लोगों में अत्यधिक भय व असुरक्षा का माहौल प्रसारित हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली टी के विद्यार्थी के निर्देश पर थाना प्रभारी भरगामा मनीष त्रिपाठी द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 129/2020 धारा 188.505 ता.ही.54 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम दर्ज कर आरोपी की तलाश की जाने लगी,जिसे लगातार प्रयास के बाद आज गिरफ्तार किया गया,


इसी प्रकार दिनांक 08/09/2009 को एक वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अपराध क्रमांक 385/2019 धारा 153.153 ए 504 294 ता.ही.का अपराध दर्ज किया गया है,इस मामले में भी आरोपी नीरज गुप्ता पिता मुन्नीलाल गुप्ता उम्र 34 वर्ष को लगातार तलाश किया जा रहा था 


उपरोक्त दोनों मामलों में आज कथित पत्रकार को  गिरफ्तार कर न्यायालय देवसर में पेश किया गया,
जिसकी गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुधाकर परिहार स.उ.नि एल एन द्विवेदी प्र आर अरविंद चौबे,उमेश, संतोष सिंह, संजीत सिंह,आर संजय परिहार,पंकज चौबे,म. आर प्रियंका गुप्ता शामिल थे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image