कोरोना पॉजिटिव मिलने से सुत्याना हॉटस्पॉट उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा के सुत्याना गांव में गली नंबर 2 की गई हॉटस्पॉट ड्यूटी पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी -फोटो अंकित मलिक
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जनपद के ईकोटेक्ट तृतीय थाना क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है पहला केस सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र ग्रेटर नोएडा मैं सुनील कुमार नाम के जवान का पॉजिटिव पाया गया उसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने छुट्टी से वापस लौट कर आए अपने कुछ जवानों को क्वारटाइन कर रखा है ग्रुप समूह केंद्र में कोरोना से बचाव के लिए प्रतिदिन डीआईजी राजेश कुमार यादव के निर्देश पर सुबह-शाम प्रत्येक फैमिली क्वार्टर को सैनिटाइज कराया जाता है वही उधर सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र के निकट 500 मीटर की दूरी पर सुतियाना गांव में गली नंबर 2 देवदत्त शर्मा के मकान में किराए पर रहने वाले चंदन प्रजापति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है सुतियाना की गली नंबर 2 हॉटस्पॉट कर दी गई जिसमें शिफ्ट अनुसार चार चार पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे
सुत्याना की गली नंबर 2 चारों तरफ से सील की गई लाक डाउन का पालन करने के बारे में आम नागरिकों को समझाते ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी -फोटो अंकित मलिक
हॉटस्पॉट में किया उल्लंघन तो खैर नहीं
उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति हॉट स्पॉट के चलते उल्लंघन करता पाया गया उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी लाक डाउन में उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा