कानपुर देहात ब्रेकिंग -बालू खनन माफियाओ ने बालू खनन को लेकर बरसाई गोलियां,उपचार दौरान दोनों की हुई मौत,एक की हालत नाज़ुक
संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ कैमरामैन गोविंद सिंह
कानपुर देहात थाना राजपुर क्षेत्र का है पूरा मामला बालू खनन माफियाओ में बालू खनन को लेकर हुआ विवाद, दोनों तरफ से बाहर से आये आधा दर्जन कार सवार लोगो ने एक दूसरे पर बरसाई गोलियां
कई लोग गम्भीर रूप से हुए घायल, दो लोगो को लगी गोली ,उपचार दौरान दोनों की हुई मौत,एक की हालत नाज़ुक ग्रामीणों एक कार सवार लोगो को घेर कर पकड़ कर जमकर पीटा, बाकी कार सवार मौके से हुए फरार
सूचना पर मौके पर पहुचे पुलिस के आलाधिकारी, खरका गांव व खनन क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात,पुलिस ने पकड़े गए दहशतगर्दो को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती, पकड़े गए कई दहशतगर्दो से पुलिस कर रही हैं पूछताछ,थाना राजपुर क्षेत्र का है पूरा मामला