जिले में बाहरी दस्तक पर एलर्ट जिला प्रशासन, डीएम एसपी ने खुद सीमा चैकसी पर मोर्चा सम्भाला

जिले में बाहरी दस्तक पर एलर्ट जिला प्रशासन, डीएम एसपी ने खुद सीमा चैकसी पर मोर्चा सम्भाला


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



        ( जिले में बाहरी दस्तक पर एलर्ट जिला प्रशासन, डीएम एसपी ने खुद सीमा चैकसी पर मोर्चा सम्भाला )


फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश कोविड-19 कोरेाना वायरस महामारी से जिले को महफूज रखने के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल मिश्र ने आज खुदागंज बार्डर पर घंटो मौजूद रहकर चैकसी बरती। सभी सीमाओ पर सख्ती बढाने के निर्देश दिए। कानपुर व कन्नौज से आने वाले दर्जनों वाहनों को सीमा से ही वापस कर दिया। कहा कि निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए। हम जिले की सुरक्षा से कोई समझौता नही कर सकतें।


जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डा.अनिल मिश्र  ने आज खुदागंज बार्डर का औचक निरीक्षण किया।
दलबल के साथ यहां पहुचं जिले के दोनो आलाधिकारियों ने बाहरी दस्तक पर कडी चैकसी बरतने के कडे निर्देश दिए। 
कमालगंज बाजार में पैदल चलकर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढाया। दुकानदारों से कहा कि उपभोक्ताओं को टंच न करें। सभी दुकानदार और कर्मचारी मास्क और दस्ताने का प्रयोग सुनिश्चित करें। दुकान के बाहर सैनिटाइजेशन एवं हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ दुकान के बाहर डेढ-डेढ मीटर की दूरी पर गोले बनाए जाये।
उन्होने सोशल डिस्टेंसिंग में ढील देने वाले कई दुकानदारों को जमकर फटकारा भी कहा कि निर्देशो का पालन करें नहीं तो कठोर और विधिक कार्यवाही से गुरेज नहीं करेगें। 


जिलाधिकारी ने श्री बाबू सिंह दद्दू जी कृषि  महाविद्यालय में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
यहां उन्होने बेहतर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन को बरकरार रखने के निर्देश दिए।


गैर जनपद आने वाले वाहनों पर रखे पैनी नजर: एसपी


फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार मिश्र ने आज जनपद के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि गैर जनपदों से आने वाले वाहनों व व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाए। सीमाओं पर तैनात पुलिस बल एलर्ट मूड में रहे। वह कभी भी किसी भी सीमा पर पहुंच सकते है।


एएसपी त्रिभुवन सिंह ने पुलिस कर्मियों का बढाया जज्बा


फर्रुखाबाद।नेशनल लाॅक डाउन का पालन कराने में जुटे जिला प्रशासन की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने आज थाना कमालगंज में पहुंच पुलिस का मनोबल बढाया। कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोेकाॅल  का पालन कराने में जांबाज पुलिस कर्मी बढ चढकर आगे आए। राष्ट्र की सेवा का ऐसा अवसर शायदा दोबार न मिले। उधर जिलाधिकारी ने लोगो का आवाहन कर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में जनता से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image