जिला सिंगरौली में टिड्डी दल के आने के अलर्ट घोषित होने पर प्रशासन मुस्तैद
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/टिड्डी दल पहुँचा अमिलिया पूरे जिले में उठाये जा रहे हैं एहतियात के कदम जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी उपखंड अधिकारियो ने अपने उपखंड में उठाये हैं कदम तेज ध्वनि करने से भागेंगे टिड्डी प्रशासन अग्निशमन यंत्रों में रासायनिक पदार्थ डालकर करेगा छिड़काव सभी को सचेत रहने के दिये निर्देश