इनोवा कार एक्सिडेंट फौरन पहुंची चितरंगी पुलिस सभी सुरक्षित।
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगंरौली मध्यप्रदेश/एनोवा कार में सवार समर्थ शाहू पिता संजय कुमार शाहू उम्र 17 वर्ष वर्तमान पता जयंत कस्तूरी शाहू पति संजय कुमार शाहू उम्र 49 वर्ष पता जयंत एवं वाहन चालक अजय नागर पिता बृजमोहन निवासी सिमलिया कोटा राजस्थान से सफर तय कर चितरंगी के रास्ते सिंगरौली जा रहे थे कि अचानक इनोवा कार चितरंगी के जंगल में अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टीआई जबर सिंह। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी कराया गया भर्ती हल्की फुल्की चोट लगने की खबर सभी सुरक्षित है।