ग्राम सभा पटना के प्रधान द्वारा गाव के लोगो कोरोना वायरस से बचाव हेतू निगरानी समिति की बैठक
संवाददाता संतोष सिंह गोरखपुर
जिला गोरखपुर बिकाश खन्ड बड़हलगंज आज ग्राम पंचायत पटना मे कोविड-19 की जागरूकता अभियान अन्तर्गत निगरानी समिति पटना की बैठक पंचायत भवन /प्राथमिक विद्यालय परिसर मे उपजिलाधिकारी गोला श्री राजेन्द्र बहादुर के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।
बैठक मे उपस्थित प्रवासी मजदूर भाइयों ,ग्राम की जनता एवं निगरानी समिति के सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव हेतू जागरूक किया गया। उक्त बैठक मे एसडीएम गोला श्री राजेन्द्र बहादुर ,सीओ गोला श्री श्याम देव,इस्पेक्टर बड़हलगंज श्री रामाज्ञा सिंह,चौकी इंचार्ज पटनाघाट श्री जगदम्बा प्रसाद,
ग्राम प्रधान पटना हृदय शंकर सिंह,शिक्षा मित्र आशुतोष सिंह,रोजगार सेवक अनूप कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य राहुल यादव, दुर्गेश यादव,जितेन्द्र यादव, विधायक,लालसा,आगंनबाडी कार्यकत्री,सहायिका, आशा बहू आदि सहित दर्जनो प्रवासी आगन्तुक उपस्थित रहे।
हृदय शंकर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत पटना अध्यक्ष प्रधान संगठन बड़हलगंज ग्राम सभा पटना के प्रधान द्वारा गाव के लोगो कोरोना वायरस से बचाव हेतू निगरानी समिति की बैठक मे प्रधान का कहना है की मेरा गाव मेरी जिम्मेदारी