गोरखपुर मे मजदूर श्रमिक दिवस पर 9 पुरूष एवं 2 महिला कुल 11 मजदूरों का जाब कार्ड तत्काल मौके पर ही बनाकर किया गया जारी
संवाददाता फ़िरोज़ खान
देवरिया गोरखपुर ।आज ग्राम पंचायत पटना विकास खण्ड बड़हलगंज जनपद गोरखपुर मे मजदूर एवं श्रमिक दिवस पर 9 पुरूष एवं 2 महिला कुल 11 मजदूरों का जाब कार्ड तत्काल मौके पर ही बनाकर जारी किया गया।आज जाब कार्ड सतीश,मनीष,मन्नू, बलवन्त,खुर्शीद, अमरनाथ, राकेश,श्याममुनि,रीतेश,सीमा देवी एवं अवरूध निशा को जारी किया गया।तथा ग्राम पंचायत के समस्त मजदूरों को बधाई एवं शुभकामना दिया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान एवं अध्यक्ष प्रधान संगठन बड़हलगंज हृदय शंकर सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी बिरेन्द्र प्रकाश मिश्रा, रोजगार सेवक अनुप कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य राहुल यादव ,मजीद अंसारी,सुनीता देवी,सफाई कर्मी जितेन्द्र कुमार,कृष्णगोपाल सिंह यादव,जितेन्द्र यादव,दुर्गेश सिंह,विनोद यादव, दुर्गेश यादव,संतोष सिंह एवं बड़ेसिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
हृदय शंकर सिंह
प्रधान सेवक ग्राम पंचायत पटना
अध्यक्ष प्रधान संगठन बड़हलगंज