गरीब मजदूर के मसीहा बनकर उभरे चौधरी समाज के लोग डीएम सुहास एल वाई की परमिशन से बांट रहे हैं खाना
संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार
गौतमबुध नगर उ.प्र.ग्रेटर नोएडा के ग्राम कुलेसरा में गरीब मजदूर के मसीहा बनकर उभरे चौधरी समाज के लोग मनीष और उनकी पूरी फैमिली गरीबों को पूड़ी ,सब्जी, हलवा और कच्चा राशन लोगों कर रहे हैं वितरण, जो लोग ग्रेटर नोएडा में फंसे हुए हैं बेबस मजदूर असहाय लोग है उन लोगों को करीब 25 अप्रैल से एक-दो दिन छोड़कर बीच-बीच में डीएम सुहास एल वाई की परमिशन से वितरण कर रहे हैं खाना,जो बहोत ही सराहनीय कार्य है इस मुशकिल घड़ी मे ऐसे लोग भी है जो किरायेदारो किराये के लिये गाली दे रहे है ,घर से सामान फेकने की धमकी भी देते रहते है जब किराये दार यह बोलता है कि डीएम साहब तो किराया माफ कर दिये तो मकान मालिक बोलता है कि जा कर डिएम के मकान पर रह ,डिएम कोई लिखित नोटिस नही दिये है किराये माफी का जब लोगो के पास खाने का पैसा नही है तो लोग किराया कहा से देगे,यह बहोत ही गम्भीर मामला है