एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास नोएडा पुलिस के हाथ पांव फूले
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्ध नगर एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन है वहीं दूसरी तरफ गौतम बुद्धनगर में बदमाश अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर एक एटीएम मशीन में जा घुसे
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के गौर सिटी-4 एवेन्यू के पास स्थित ऐक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर दो बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने उन्हें देख लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है।
इतना ही नहीं गौर सिटी निवासी किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के फोर्थ एवेन्यू गौर सिटी में एक्सिस बैंक का एटीएम है। यहां पर रोशन और सत्य नामक दो बदमाश शुक्रवार देर रात को पहुंचे। दोनों चोरी करने की नीयत से एटीएम तोड़ने लगे।
उन्होंने बताया कि सोसायटी के किसी निवासी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। इनके पास से एटीएम तोड़ने में काम आ रही हथौड़ी और अन्य औजार पुलिस ने बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों नशे के आदी हैं। उन्होंने बताया कि ऐक्सिस बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है