दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई, वारदात में 9 एमएम पिस्टल का किया गया इस्तेमाल ,इलाके में सनसनी का माहौल

दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई, वारदात में 9 एमएम पिस्टल का किया गया इस्तेमाल ,इलाके में सनसनी का माहौल


सोनू कुमार यादव सह संपादक RV NEWS LIVE देवरिया



गोरखपुर जिले के झगहां थाना क्षेत्र में रविवार को दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। वारदात के दौरान शराब पार्टी मौके पर चल रही थी। मौके से शराब की बोतले भी मिली। दिन दिहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। झंगहा थाना क्षेत्र जे बरगदवा गांव के पास गोर्रा नदी के तट पर रविवार को अपराह्न 2.30 दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर नाइन एमएम का एक जिंदा एवं तीन फायर खोखा मिला है और एक बाइक बरामद किया गया है। मौके पर रॉयल स्टेग की एक बोतल, पानी की बोतल और चप्पल मिला है। माना जा रहा शराब पीने के बाद वहां पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस के ब्लाइंड मर्डर में मरने वालों की पहचान रामनगर कडजहा निवासी कृष्णा निषाद (20) पुत्र राजेंद्र निषाद एवं दिवाकर (18) पुत्र सुदामा निषाद के रुप में किया है।



दोनो गांव में एक दूसरे के पट्टीदार है। सुदामा निषाद को उनके पुत्र की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कैसे और क्यों हत्या हुई है? वह खुद ही नही जान पा रहे है।गोरखपुर जिले के झगहां थाना क्षेत्र में रविवार को दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। वारदात के दौरान शराब पार्टी मौके पर चल रही थी। मौके से शराब की बोतले भी मिली। दिन दिहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।


 झंगहा थाना क्षेत्र जे बरगदवा गांव के पास गोर्रा नदी के तट पर रविवार को अपराह्न 2.30 दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर नाइन एमएम का एक जिंदा एवं तीन फायर हुा खोखा और एक बाइक बरामद किया गया है। मौके पर रॉयल स्टेग की एक बोतल, पानी की बोतल और चप्पल मिला है। माना जा रहा शराब पीने के बाद वहां पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस के ब्लाइंड मर्डर में मरने वालों की पहचान रामनगर कडजहा निवासी कृष्णा निषाद (20) पुत्र राजेंद्र निषाद एवं दिवाकर (18) पुत्र सुदामा निषाद के रुप में किया है।


दोनो गांव में एक दूसरे के पट्टीदार है। सुदामा निषाद को उनके पुत्र की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कैसे और क्यों हत्या हुई है? वह खुद ही नही जान पा रहे है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
भारतीय हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
Image