देवरिया में बेटे ने फौज से रिटायर्ड पिता की गड़ासे से काट कर की हत्या 

देवरिया में बेटे ने फौज से रिटायर्ड पिता की गड़ासे से काट कर की हत्या


सोनू कुमार यादव सह संपादक RV NEWS LIVE देवरिया



देवरिया में एक बेटे ने फौज से रिटायर्ड पिता की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। घटना सदर कोतवाली के फुलवरिया लच्छी गांव की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फुलवरिया लच्छी गांव के रहने वाले रामतपस्या यादव (52) करीब 10 साल पूर्व फौज से रिटायर हुए थे। वे वर्तमान में बैतालपुर डिपो में गार्ड की नौकरी करते थे। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी से एक बेटा प्रदीप व दूसरी पत्नी से एक बेटा संदीप व एक बेटी है। बड़े बेटे प्रदीप से अक्सर उनका विवाद होता रहता था। रविवार की रात प्रदीप शराब के नशे में घर आया तो रामतपस्या ने उसे टोका। इससे नाराज प्रदीप ने उनके ऊपर ईंट चलाने के बाद गड़ासे से हमला कर दिया। घर में मौजूद प्रदीप की पत्नी बिट्टू ने ससुर को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारा-पीटा। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे तो गड़ासा लहराते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल रामतपस्या को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें गोरखपुर ले ही जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image