देवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी स्थित एस्कॉर्ट कॉलोनी में दहेज की मांग पूरी ना होने पर देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी मृतक के परिजनों ने महिला के देवर पति ससुर और चचेरे ससुर के खिलाफ थाना दादरी में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन 3 राजेश कुमार ने बताया कि दादरी के एस्कॉर्ट कॉलोनी में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली दादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी इस दौरान विवाहिता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया परिजनों की शिकायत पर दादरी पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार बुलंदशहर पाली बेगमपुर गांव के रहने वाले डेविड शर्मा ने वर्ष 2014 में अपनी बहन रचना की शादी एस्कॉर्ट कॉलोनी के रहने वाले विपिन शर्मा से की थी डेविड का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर उनकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे इस बारे में कई बार पंचायत हुई थी सोमवार को देवर प्रिंस शर्मा ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर रचना को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने प्रिंस शर्मा विपिन रविंद्र शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि महिला की गोली लगने से मौत हुई है तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है तमंचे को मौके से बरामद कर लिया है