चौरा चौकी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/सिंगरौली जिले के बधौरा पुलिस चौकी के अंतर्गत वन चौरा चौकी के सामने सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में खरीदार बिना मास्क लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है, लेकिन हफ्ते के हर सोमवार को भीड़ देखकर लगता है कि इनको संक्रमण का खतरा नहीं है।
चौरा वन चौकी के सामने सब्जी मार्केट में 1 दर्जन से अधिक सब्जी सहित किराना, मछली और मुर्गे की दुकानें लगती है। जो बिना मानक के कम दूरी पर सब्जी दुकान लगाते हैं। जिससे आने वाले खरीदारों एक ही जगह भीड़ जुट जाती है। जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा सब्जी दुकानों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर ही दुकान लगाने का निर्देश जारी किया गया है और खरीदार को भी सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन को चोरा सब्जी मंडी में लग रहे लोगों के जमावड़े के बारे में मालूम नहीं है। बता दें कि बंधौरा पुलिस चौकी के से महज 1 किलो मीटर की दूरी पर यह बाजार लगता है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में खरीदार सब्जी सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते हैं। लेकिन लॉकडाउन को पालन कराने के लिए प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है।लॉकडाउन बाद भी आम लोग इसका मजाक उड़ाने में लगे हैं। प्रशासन के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों में लॉकडाउन के प्रति सजगता नहीं है, जो कभी भी खतरे की घंटी बजा सकती है।